🇮🇳 "वतन की खुशबू" 🇮🇳
लहर-लहर ये तिरंगा प्यारा,
संदेश सुनाए संसार सारा।
रंग तीन में बसी कहानी,
शौर्य, शांति, बलिदान पुरानी।
15 अगस्त का आया त्यौहार,
गूँजे हर गलियों में जयकार।
आजादी का सूरज मुस्काए,
शहीदों का लहू याद आए।
वीरों ने हँसकर प्राण गँवाए,
फाँसी के फंदों को गले लगाए।
रानी लक्ष्मी, भगत, तात्या,
सबने गाया आज़ादी को।
कभी न झुके ये भारत ध्वज,
हर दिल में बसी हो इसकी सज।
कसम ये खाएँ हम सब मिलकर,
देश की रक्षा करेंगे जी-भर।
जय जवान, जय किसान का नारा,
रखे अमन का प्यारा सहारा।


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







