कल जो खुशी मिलेगी वो मेरी मंज़िल तक पहुंचने
के लिए की गई कोशिश की पहली ख़ुशी होगी,
कल जो दास्तां लिखी जाएगी वो मेरी कामयाबी
की शुरुआत होगी।
कल आफ़ताब आसमां से निकलेगा,
और पूरी मेरी मुराद होगी।
आज जो ख़्वाब देख रही हूॅं वो कल पूरा हो जाएगा,
कल मुझे मेरा मक़ाम मिल जाएगा।
मंज़िल तक पहुंचने का पहला पड़ाव होगा पूरा,
और कल का दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे हसीं
दिन बन जायेगा।
उम्मीद है कल की सुबह मेरे लिए एक बहुत बड़ी
ख़ुशी लेकर आएगी,
हर सांस में जो महसूस हो ऐसी ख़ुशी लाएगी।
कल गर्व होगा लोगों को मुझ पर,
एक ऐसी ख़बर कल मुझे मिल जाएगी।
💐✍️ रीना कुमारी प्रजापत ✍️💐