किसी ने मुझसे कहा था
प्यार सबसे ख़ूबसूरत अहसास है,
यह फीलिंग्स बेकार नहीं,
बल्कि जीने का सबसे हसीन तरीका है।
मैं कहता हूँ
लोग नहीं, दिलों में बसी मोहब्बत सच्ची होती है,
डरने का सवाल ही नहीं,
प्यार से ही तो इंसान इंसानियत सीखता है।
प्यार में ही तो वो ताक़त है
जो टूटे दिलों को जोड़ देती है,
जो बिखरी रूह को सुकून देती है,
प्यार से बड़ा कोई सहारा नहीं।
लोग कैसे भी हों,
मगर सच्चा प्यार कभी बेकार नहीं होता,
ये ही तो वजह है
कि दिल धड़कता है,
और ज़िंदगी मुस्कुराती है।
और लोग - लोग नहीं बदलते,
आपका देखने का नजरिया बदल जाता है।
सर्वाधिकार अधीन है