💐💐 Dedicated to my parents 🙏🙏
तू मेरी जान है,
तू मेरा जहान है।
तू ही है ज़िंदगी मेरी,
और तू ही आसमां पर मेरा निशान है।।
तू ख़्वाहिश मेरी,
तू इबादत मेरी।
तू ही है ज़ुस्तज़ू,
और तू ही किताबत मेरी।।
तू मेरे अस्तित्व की पहचान है,
तू मेरे नाम की इबारत है।
तू ही है ख़ामोशी मेरी,
और तू ही मेरी मुस्कुराहट है।।
तू मेरी किताब है,
तू मेरी ज़िंदगी का हिसाब है।
तू ही है जीने की वजह,
और तू ही मेरा ख़िताब है।।
💐✍️ रीना कुमारी प्रजापत ✍️💐
सर्वाधिकार अधीन है


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







