सच्चाई बताने के लीये किसीकी जरुरत नहीं होती
पानी को बहने के लीये रास्तो की जरुरत नहीं होती
जो चलते हे मजबूत इरादों से मंजिल की और
उन्हें हांसिल करने किसी सहारे की जरुरत नहीं होती
ये वो सच्चाई हे जो लोग जानकर भी अनजान रहे
जो जान गये उन्हें किसीके कहने की जरुरत नहीं होती
बहोत उद्योगकार हे हमारे भारतभूमी के आंगन में
लोगो को काम देने को दुसरो की जरुरत नहीं होती
तुम खुद भी छोटा मोटा कारोबार कर सकते हो
सभी पढ़े लीखे सोचे तो [बेकारी] की जरुरत नहीं होती
के बी सोपारीवाला