तिरंगा -बाल कविता
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
तीन रंग से बना तिरंगा
भारत की शान कहलाता है
आदर्श जीवन कैसा हो
यह बच्चों तुम्हें सिखाता है
सबसे ऊपर है रंग केसरिया
साहस और देशभक्ति का
पाठ पढ़ाता है
देश की खातिर मर मिटने
की हिम्मत तुम बच्चों में
जगाता है
दूजा रंग निर्मल स्वच्छ
श्वेत सत्य का है
यह प्रतीक अहिंसा का
सत्य का मार्ग दिखलाता है
सच की राह होती हैं कठिन
इस पर चलने वाला ही
अंत में सफलता पाता है
रंग हरा सुख समृद्धि का प्रतीक
हमेशा खुश रहना सिखाता है
चक्र कहता है प्रतिपल
चलतें रहना मंजिल मिलने
तक नहीं है रुकना
✍️#अर्पिता पांडेय