हमें मायूस कर गये हो खुश रहेना
मेरी आदतों पर गये हो खुश रहेना
न रुक पाये हमारे लीये कोई गम नहीं
जहां भी रुके हो वहीं तुम खुश रहेना
दिल में ख़ुशी हे तुम्हे खुश देखकर
वह पर तुम सज गये हो खुश रहेना
मायूसी अपने दिल पर न लाना दोस्त
हमारे लीये दुवा कर गये हो खुश रहेना
हमें तुम्हारे लड़कपन पर बहोत नाज था
किसीकी जिंदगी बन गये हो खुश रहेना
के बी सोपारीवाला