प्रकृति में हर जगह अद्भुत सौंदर्य होता
सुंदरता से सब का मन पुलकित होता
प्रकृति सौंदर्य जीवन को रंगीन बनाता
शांति और खुशी का एहसास कराता
हमे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी मिलता।
रंग बिरंगी फूल प्रकृति की सुंदरता बढ़ाते
नीलाकाश और बादल प्रकृति के हिस्से बनते
पक्षियों का आवाज प्रकृति में संगीत जोडते
जानवर प्रकृति को जीवंत और विविध बनाते
घने जंगल शांति, ताजगी का एहसास कराते।
प्रकृति सौंदर्य हमे प्रेरणा देता है
प्रकृति सौंदर्य हमे रचनात्मक बनाता है
पर्यावरण संरक्षण का महत्त्व समझाता है
हमारे जीवन के गुणवत्ता को बेहतर बनाता है
प्रकृति के साथ जुड़कर सुंदरता का आनंद ले।
यह कविता मेरी स्व रचना है।
जी विजया मेरी,
अनंतपुर जिला ,आंध्रप्रदेश