मैं अभागा किस जगह से आगया विष घोल ने सुधा में !
अनुकूल मन को
न बनाकर
में बना अनुकूल मन काl
मन ने फंसाया जाल में
मैं फंस गया
ठोकरों ने चेतना दी
अब संभलजा
पर न मानी ठोकरों की बात को
आज करनी का
मुझे फल मिल गया
याद आने लगीं वे "ठोकरें"
----मधुकर राव
Newसभी पाठकों एवं रचनाकारों से विनम्र निवेदन है कि बागी बानी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हुए
उनके बेबाक एवं शानदार गानों को अवश्य सुनें - आपको पसंद आएं तो लाइक,शेयर एवं कमेंट करें Channel Link यहाँ है
Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.
Newसभी पाठकों एवं रचनाकारों से विनम्र निवेदन है कि बागी बानी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हुए
उनके बेबाक एवं शानदार गानों को अवश्य सुनें - आपको पसंद आएं तो लाइक,शेयर एवं कमेंट करें Channel Link यहाँ है
मैं अभागा किस जगह से आगया विष घोल ने सुधा में !
अनुकूल मन को
न बनाकर
में बना अनुकूल मन काl
मन ने फंसाया जाल में
मैं फंस गया
ठोकरों ने चेतना दी
अब संभलजा
पर न मानी ठोकरों की बात को
आज करनी का
मुझे फल मिल गया
याद आने लगीं वे "ठोकरें"
----मधुकर राव