हास्य -व्यंग्य
ठगों का भविष्य दर्शन
डॉ. एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
अंकी इंकी टंकी, फंकी डंकी लाल,
सोचा भविष्य में ठगी का, क्या होगा हाल।
डंकी बोला, "ए आई आ गया है, अब रोबोट भी ठगेंगे,
फर्जी खबरें फैलाकर, लोगों को ठगते फिरेंगे।"
एक बोला, "वर्चुअल दुनिया में, ज़मीन बेचेंगे फर्जी,
लुटेंगे लोग वहाँ भी, चाहे कितनी हो मर्ज़ी।"
दूजा बोला, "क्रिप्टोकरेंसी में, नया घोटाला लाओ,
अदृश्य मुद्राओं से ही, जेबें खाली करवाओ।"
तीजा बोला, "सोशल मीडिया पर, फेक अकाउंट बनाओ,
किसी बड़े आदमी का नाम लेकर, पैसे कमाओ।"
चौथा बोला, "हेल्थ स्कीमें लाओ, 'अमृत' जैसे नाम से,
फिर दवाएँ नकली दो, खेलो लोगों की जान से।"
"आने वाली पीढ़ियाँ, होंगी और भी स्मार्ट,
पर हम ठग भी होंगे, हर चाल में आर्ट।"
सबने कहा, "हमारा धंधा, कभी न होगा बंद,
बदलते रहेंगे तरीके, यही हमारा फंद।"
फंकी बोला, "जब तक लालच रहेगा दुनिया में,
हमारा राज चलेगा, हर गली-कूचे में।"
और इस तरह से, ठगों ने कर ली तैयारी,
भविष्य की ठगी की, सबने कर ली यारी।