हे तुज पर दोस्त यकीं मुझे
तेरा सहारा मिल जाये मुझे
तेरी आस में जी रहा हूं में
तू ना करना बदनाम मुझे
ये दिल भी गवाही दे रहा हे
करता रहता हे परेशान मुझे
डूब चूका हूं तेरे इन्तेजार में
इतना भी ना कर हैरान मुझे
बनकर बारिश तू आके बरस
चाहे कर देना फिर बीमार मुझे
ये इश्क़ कही बदनाम ना हो जाये
खुदा का मीला हे पैगाम मुझे
के बी सोपारीवाला