सुना है आज की महफ़िल में कुछ नया
सुनाने वाले हो,
सुना है आज की महफ़िल में कुछ नया
गुनगुनाने वाले हो।
हमें तो नहीं बताया तुमने अपनी महफ़िल के
बारे में,
पर सुना है आज फिर अपने यहाॅं तुम एक
महफ़िल लगाने वाले हो।
सुना है अधूरे इश्क़ में तुम शायरी करने को
मजबूर हो गए हो,
अपनी शायरियों में बड़े मशग़ूल हो गए हो।
तुम्हें शायरी करने में बड़ी ही दिलचस्पी है ये तो
हम भी जानते हैं,
पर सुना है आज तुम शायर बड़े मशहूर हो गए हो।
सुना है आज की महफ़िल में तुम दास्तां -ए - इश्क़
हमारी सुनाने वाले हो,
इसीलिए इस महफ़िल में तुम हमे नहीं बुलाने
वाले हो।
इश्क़ अधूरा तुम्हारा भी रहा, इश्क़ अधूरा हमारा
भी रहा,
पर सुना है आज तुम फ़क़त मेरी ही दास्तां अपनी
इस महफ़िल में सुनाने वाले हो।
सुना है महफ़िल भी तुम्हारी है,शायरी भी
तुम्हारी है,
ग़ज़ल भी तुम्हारी है, नज़्म भी तुम्हारी है।
मानती थी मैं कि मैं तो महज़ महफ़िल में
वाह वाही बटोरने के लिए पेश की गई नज़्म का
एक छोटा सा हिस्सा हूॅं,
पर सुना है कि आज तुम्हारी नज़्मों की ये नायिका भी
तुम्हारी है।
💐 रीना कुमारी प्रजापत 💐