जिन्दगी में याद आते हैं अक्सर कई चेहरे
दिल को बहुत लुभाते हैं अक्सर कई चेहरे
भुलाना चाहते हैं हम जिन्हें हमेशा के लिए
दिन रात हमको डराते हैं अक्सर कई चेहरे
सामने आते नहीं हैं दिल लूटने वाले सनम
बेवजह बहुत शरमाते हैं अक्सर कई चेहरे
मिलकर बिछड़ते हैं बहुत तकरार करते हैं
अफ़सोस मगर करातें हैं अक्सर कई चेहरे
हम दास देखकर उन्हें बहुत हैरान हो गए
ख़्वाबों से बाहर आते हैं अक्सर कई चेहरे
वक्त का आखिरी देता है पल दस्तक जब
खिलकर बहुत रुलाते हैं अक्सर कई चेहरे..