हमारे हिंदुस्तान की पहचान
बदलते वक़्त में बहुत कुछ बदला
अपने बड़े ही वह झाँकी दिखाएँगे
हमारे भारत देश की संस्कृति से तुम्हें मिलवाएँगे
धर्मों से बड़ा धर्म इंसानियत है यह बताएँगे ।
साँझे-चूल्ले से तुम्हें मिलवाएँगे
सावन के झूलों से यादों को सजाएँगे
कितने ही रिश्तों से सजा एक घर दिखायेंगे
इसलिए घर को अपना संसार ही बताएँगे ।
दान-पुण्य,पूजा-पाठ का महत्व बताएँगे
घर के दरवाज़े से कोई ख़ाली नहीं जाए समझाएँगे
सुख-दुख में एक दूसरे का हमेशा साथ देना
समाज में ईमानदारी और निष्ठा से जीना बताएँगे ।
छोटे-छोटे पलों में ख़ुशियाँ संजोना बताएँगे
अपने तजुर्बों से ज़िन्दगी जीने की राह दिखाएँगे
त्याग,सत्य,सहयोग,भाई-चारा की भावना समझाएँगे
संस्कृति से सजा हुआ हिंदुस्तान तुम्हें दिखाएँगे॥
-वन्दना सूद