मेरा भाई
लड़ने के लिए वह मुझसे
बेताब रहता है
वह मेरा भाई है
मेरे साथ खड़ा रहता है ।
अगर कोइ देख भी ले
बुरी नजर से मुझे
तो मेरी रक्षा के लिए
सदैव डटा रहता है
वह मेरा भाई है
मेरे साथ खड़ा रहता है ।
गलियों में वो मारपीट
के लिए बदनाम रहता है
इक मेरे ही सामने
गुलाम बना रहता है
वह मेरा भाई है
मेरे साथ खड़ा रहता है।
Best Friend जैसा यार...
मां पिता का साया बनकर रहता है
वह मेरा भाई है
मेरे साथ खड़ा रहता है।।