शिव कौन है?
जो असत्य को भी सत्य तक पहुंचाए,
जो सत्य में भी उसका असत्य ढूंढकर बताएँ,
शिव स्थिर है पर रुका नहीं,
शिव, शिव ही है; इसलिए कभी झुका नहीं,
शिव अंधकार, विष , कठिनता,
फिर समग्र में जीवन कैसे दिखलाता है,
शिव ने समग्र रखा ही ऐसा है,
कि जीवन दिखाता है। ।
- ललित दाधीच

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




