नफरत पालने वाले खून की हिफाजत करे।
जब ही नफरत करेगा किसकी इज़्ज़त करे।।
ख्वाब देखना बुरा नही दिल तोड़ना पाप है।
जिन्दा रहना है तो सांसो की हिफाजत करे।।
साफ साफ कह नही सकते फितरत चोरी की।
शान्त रहना मुश्किल है जो खून से चोरी करे।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद