--- अगला भाग--------'
हम आपका ध्यान विशेष रूप से इस और भी आकर्षित करना चाहेंगे कि हमारे सैक्टर में वैसे तो कोई पत्रकार महोदय आता जाता नहीं है, अगर कोई भूल भटक कर इधर आ भी जाए तो हमारे सैक्टर की वेल्फेयर समिति के प्रधान उसे ऐसे लपक लेते हैं जैसे कोई खजूर के पेड़ से गिरा हुआ कोई फल लपक लेता है। आपके पत्रकार महोदय केवल उसी जगह पर ही जाते हैं, जहां उन्हें ससम्मान आमंत्रित किया गया हो और उनके खाने-पीने की सभी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई हो और दान दक्षिणा मिलने की शत प्रतिशत गारन्टी हो। यहां यह कहना भी बेमानी होगा कि ऐसे मौसम में हमारी सुध लेने की आवश्यकता उन्हें भला क्यों पड़ने लगी।
खैर इस बात को छोड़िए हम आपको यह बात भी बताना चाहेंगे कि हम आपके मिडिया ट्रायल के बहुत अधिक कायल और बड़े ही ढीठ प्रशंसक हैं। सुप्रीम कोर्ट भले ही किसी व्यक्ति को छानबीन करने के बाद निर्दोष करार दे दे, मगर मीडिया ट्रायल के शिकार व्यक्ति की क्या मजाल कि वह मिडिया के ट्रायल की सूली पर न चढ़े। हम आपकी इस दोषी को निर्दोष, और निर्दोष को दोषी साबित करने की महान कला के भी बहुत कायल हैं। यदि सरकार आपकी बात मानने में कोई हील हवाला करे और आपकी नाक का सवाल बन जाए तो हम आपकी सरकार को पुरस्कार वापसी, मेडल वापसी और असहिष्णुता का आरोप सरकार पर लगाने की इस खासमखास अदा के भी दीवाने हैं।
खैर बाकी बातें आपसे मिलने के बाद होती रहेंगी। हम आपको यह भी बताते चलें कि हम सैक्टर वासियों को नौका विहार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए, आपसे बेहतर, सुलझे हुए विचारों वाले, वाक स्वतन्त्रता के रक्षक, मिडिया ट्रायल करने में महारथ हासिल, शिक्षित व्यक्ति, मानवाधिकारों के रक्षक, स्वच्छ जन शासन के हामी व्यक्ति इस संसार में तो क्या पूरे ब्रह्माण्ड में भी नजर नहीं आया।
यही सब सोच-विचार करने के बाद हम सैक्टर वासियों ने यह दृढ़ निश्चय किया है कि सिर्फ और सिर्फ आपको ही इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया जाए। अतः हमने इस पावन नौका विहार कार्यक्रम का आयोजन विशुद्ध रूप से केवल आपके लिए ही किया है।
आपको हम यह भी बताना चाहेंगे कि इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए हम पिछले एक साल से एडी चोटी का पूरा जोर लगा रहे हैं मगर अब हम यह निर्णय लेने में सफल हो पाए हैं और हमने बड़े ही अथक परिश्रम से आपको आमंत्रित करने की अपर्याप्त सी हिम्मत जुटाई है।
इसी विश्वास और निर्लज्जता के साथ हम आपको यह निमंत्रण पत्र भेज रहे हैं और हमें भी एक सौ एक प्रतिशत विश्वास है कि आप हमारा निमंत्रण पत्र सहृदयता के साथ स्वीकार करेंगे और इस कार्यक्रम की शोभा अवश्य बढ़ाएंगे। धन्यवाद।
-- शेष अगले भाग में -----
सर्वाधिकार अधीन है