सत्य बोलें - डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
नकाब के पीछे छिपकर,
करते हैं बुरे काम।
दुनिया को दिखाते,
एक अलग ही नाम।
सत्य को दबाकर,
झूठ बोलते जाते।
अपने ही पैरों पर,
कुल्हाड़ी मारते हैं।
आओ मिलकर उतारें,
यह नकाब चेहरे से।
सत्य बोलें,
प्रेम फैलाएँ।
समाज में,
दिल की बातें बोलें।
खुलकर सबके सामने,
बनें एक अच्छे इंसान,
दुनिया के सामने।