बेख़ौफ़ - डॉ एच सी विपिन कुमार जैन" विख्यात "
प्रधानाचार्य महोदय,
विद्वान् कहलाते।
नए-नए आविष्कारों में,
उलझे रहते।
स्कूल में पढ़ाना ,
और तो दूर की बात।
नकलची बनकर,
करते हैं महान बात।
कॉपी करते हैं किताबों से,
नकल करते हैं ,
दूसरों के लेख से।
ज्ञान का भंडार,
लूटते हैं बेखौफ,
छात्रों को।
करते हैं गुमराह ।