मम्मी, तुम्हारी
अंतिम साँसों के साथ
तुमसे किया
अंतिम वादा
आज मैंने
पूरा कर दिया
टूट न जाए वचन
अपनी तमन्नाओं से
कनारा कर लिया
दरम्यां इसके कई बार
चोटें भी लगी करारा
मगर
अलमारी में रखी
तुम्हारी साड़ियों ने
बहते, मेरी आंँखों को
सहारा दे दिया