रूह को चाहने वाले आशिक
साँसों के बीच मिला करते
उनकी मोहब्बत में छुअन नही
भावनाएं महसूस किया करते
इस तरह के प्यार में अक्सर
होठों की ख्वाहिश नही रखते
खुदा की तर्ज़ पर अदृष्य होकर
उम्र भर एहसास में जिया करते
कहते हैं जिस्म की प्यास तो
पल भर में बुझ जाया करती
पर रूह का प्यासा 'उपदेश'
हर वक्त दुआ में जिया करते
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद