रिश्ते की दम घोट कर ही दम लोगे।
बात न करके बेवजह जान तुम लोगे।।
बड़ी सिद्दत से चाहा मगर क्या मिला।
परेशानी न बता कर एहसान तुम लोगे।।
मेरा काम केवल सहन करना 'उपदेश'।
जो बिगड़ेंगा उसका अन्जाम तुम लोगे।।
रिश्ता एक का नही दोनों का होता है।
फिर भी एक तरफा फ़ैसला तुम लोगे।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद