🌹राखी: अटूट बंधन 🌹
➖➖➖🌸🌸➖➖➖
भेज रही हूं राखी भैया
कलाई पर अपनी सजा लेना
रेशम की एक डोर नहीं यह
रिश्तों का एक अटूट बंधन है
गुथें है उसमें मोती प्यार दुलार के
साथ में अक्षत रोली आशीर्वाद के
खुश रहें और खूब बढ़े मेरे भैया
हैं प्रार्थना यहीं मेरी भगवान से
➖➖➖🌸🌺➖➖➖
तुम होते जो पास मेरे
निज हाथों से चन्दन तिलक
माथे तुम्हारे सजा देती
बांधती राखी कलाई पर तुम्हारी
मुंह मीठा मैं करा देती
अपने हाथों से बनाकर पकवान
खूब छका कर तुमको खिला देती
घी के दीये से आरती कर बलाये सब तुम्हारी दूर मैं भगा देती
दूर है हम इसका गम नहीं
रेशम की डोरी से बंधा यह
रिश्ता बना रहेगा सदा
✍️ #अर्पिता पांडेय