दस मई १८५७ ,
स्वाधीनता संग्राम,
तूल पकड़ा !
ईस्ट इंडिया ,
सौ वर्षीय शोषण ,
फूटी चिंगारी !
हिन्दू मुस्लिम ,
तिरस्कार देश का ,
असहनीय !
मंगल पांडे ,
अंग्रेजों से खिलाफत ,
क्रांति नायक !
सैन्य विद्रोह ,
मेरठ जेल राख,
दिल्ली कब्जाई !
तांत्या जफर ,
नाना कई थे योद्धा,
खदेड़ो ईस्ट !
झांसी की रानी ,
स्वाधीनता संग्राम ,
महानायिका !
शहीद हुए ,
हजारों देशभक्त ,
हारे अनैक्य !
ईस्ट इंडिया ,
कंपनी खत्म , राज
ब्रिटिश हाथों !
सुलगती वो,
चिंगारी नब्बे साल ,
मिली आजादी !
नमन उन्हें ,
देश के खातिर जो ,
हुए शहीद !
अखंड रहे , ,
धरोहर आजादी ,
हुतात्मांओं की !
✒️ राजेश कुमार कौशल