प्रकृति अनमोल रत्न है
इसे प्रकृति को आराधना है
इसकी संरक्षण करना है
इससे पर्यावरण अच्छा होता है।
प्रकृति से कई संपदा होते हैं
इस संपदा अमूल्य होते हैं
इसलिए प्रकृति को बचाना है
क्योंकि सब केलिए वरदान है।
पेड़ पौधों को लगाना है
धरती पर हरेला बनाना है
इससे प्राण वायु मिलता है
स्वस्थ केलिए अच्छा होता है।
श्रीनिवास एन