माफ़ीनामा भेज कर भैया आपने मुझको पाप का भागी बना दिया
पढ़ कर लगा भांँति अहिल्या सी पत्थर का मुझे बना दिया
गर सच में मुझे अपनी छोटी बहना मानते तो माफ़ी कभी न मांगते
मगर आपके वचनों में मेरी हीं छुपी भलाई ने सच का भैया बना दिया
बेसबब ख़ुद को दोषी समझना ठीक नहीं
आप तो शिरोधार्य थे हीं 'श्रेयसी' ने आपको ख़ुदा जैसा बना दिया
मैं तो आती हीं और आऊंँगी भी लिखन्तु पर मगर मेरी एक शर्त है
लब न सिलेंगे पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे क्योंकि वही तो मुझे फ़ैन आपका बना दिया।