ले गया बहा कर सब कुछ
अपने साथ ,
पानी आँखों का भी बह गया
पानी के साथ,
छोड़ गया कुछ पत्थर
ले गया माटी साथ,
जख्म है, अब बाकी जो
रहेंगे उम्र भर साथ,
कहाँ मिलेगे जो सोये थे,
सुबह मिलने की आस,
के साथ,
सुना है सरकारे आई है
फ़ौज के साथ,
कुछ लाशें कटी फटी
लाई है कुछ रुपयों
के साथ,
कब जीता है कोई लड़ाई
पानी के साथ,
है जिंदगी पानी के साथ
बरबाद हुई जिंदगी
पानी के साथ.