छोड़ चुके हो तुम मुझे,
फिर कभी पास मेरे आना मत।
जिस तरह मुझे रुसवा किया तुमने,
वैसे फिर किसी और को करना मत।
दूर हो गए मेरी दुनियां से,
फिर कभी कहीं भी मिलना मत।
जो मेरे साथ किया तुमने,
वो फिर किसी के साथ दोहराना मत।
तोड़ दिए सब रिश्ते तुमने,
फिर से रिश्ते बनाना मत।
जो ख़ामोश दर्द दिया तुमने मुझे,
वो फिर कभी किसी को देना मत।
💐 रीना कुमारी प्रजापत 💐