नया साल
शिवानी जैन एडवोकेट
नया साल,
नई शुरुआत
नया साल आया,
नई शुरुआत लाया,
हर दिल में,
उम्मीदों का दीप जलाया।
बीते कल की,
यादों को भूलकर,
नए सपनों के,
पंख खोलकर।
हर कदम पर हो,
सफलता का साथ,
खुशियों की सौगात,
हाथों में हो हाथ।
हर दिन हो,
नया उत्साह,
नव वर्ष लाए,
जीवन में राह।