नया साल- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
ज़माने का पहिया घूमा है,
एक पन्ना पलटा है।
नया साल आया है,
पुराना छटा है।
कैलेंडर बदला है,
तारीखें नई।
नए सपनों की उड़ान,
नए आसमान की राई।
चलो मिलकर मनाएं ,
इस पल को खास।
नए साल के आगमन पर,
गुनगुनाएं गीत ग़ज़ल का तास।
पुराने साल के गमों को भुला दें,
नए साल के जश्न में खो जाएं।
नई सुबह का सूरज उगा है,
नए जीवन का संदेश लाया है।
नए वर्ष की शुरुआत है,
नए लक्ष्यों की प्राप्ति का अवसर है।