तुम्हें सोचूँ, चाहूँ,
तुमसे प्यार करूँ,
धड़कन की तरह,
दिल में बसा कर,
हर पल बस मैं,
तेरा इंतज़ार करूँ।
तुम्हें सोचूँ, चाहूँ,
तुमसे प्यार करूँ।
ये वादियाँ,ये जहाँ,
हम मिलेंगे यहाँ,
हर जगह दिखे तू,
तेरा दीदार करूँ।
तुम्हें सोचूँ, चाहूँ,
तुमसे प्यार करूँ।
मिलो तो बताऊँ,
कितना तुम्हें चाहूँ,
तुम्हें सोचूँ, देखूँ,
ये इकरार करूँ,
हद से भी ज्यादा,
तुमसे प्यार करूँ।
तेरा इंतज़ार करूँ।
तेरा दीदार करूँ।
तुम्हें सोचूँ, चाहूँ,
तुमसे प्यार करूँ।
🖊️सुभाष कुमार यादव