नाकामी के किस्से सुनकर क्या करेंगे।
मन को और दुखा कर जी नही सकेंगे।।
मोहब्बत के इस मोड़ पर शान्ति किसे।
चाहत लाजवाब उसे छोड नही सकेंगे।।
मजबूरन मुझको उससे बिछड़ना पडा।
दस्तूर होगा मगर उसे मोड़ नही सकेंगे।।
याद अपना काम बखूबी करे 'उपदेश'।
ये हालात उसको झकझोर नही सकेंगे।।