अंतःकरण का घाव गहरा,
पछतावे के आंसू बहते।
बेईमानी का फल कड़वा,
कभी भी मीठा नहीं होता।
ईमानदारी ही जीवन का आधार,
इसको कभी मत भूलना।
सत्य बोलो,
धर्म का पालन करो।
मन को शुद्ध रखना,
समाज का भला करो।
देश का नाम रोशन करो,
बेईमानी से दूर रहो।
नई जिंदगी की,
शुरुआत करो।