मेरा वक्त भी तू बाईएसएस
मेरा वक्त भी तू
जो लिखूं सिर्फ तेरे लिए
मेरा वक्त भी तू
मेरी खुशियों के मीनार भी तू
मेरा वक्त भी तू
मेरे सुख-दुख मैं जीने की वजह भी तू
मेरा वक्त भी तू
मेरी किताब के हर पन्ने का अल्फाज भी तू
मेरा वक्त भी तू
जब से तू मुझे मिला मेरी जिंदगी की कहानी ही तू बन गया
मेरा वक्त भी तू
तुझे सोचूं तुझे लिखूं तुझे महसूस करु यही जिंदगी है मेरी
मेरा वक्त भी तू
मेरे जीने की वजह भी तू
मेरा वक्त भी तू
हर लम्हे में तो मेरे हर एक सांस में तू हर धड़कन में तू
मेरा वक्त भी तू