नसीहत- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
धर्म के ठेकेदारों ने,
ठेका ले रखा है ।
कुरान, गीता,
सबको पढ़ाते ।
खुद तो गलत काम करते ,
दूसरों को नसीहतें देते ।
यह है हमारा समाज,
यही है हमारी दुनिया।
झूठ, फरेब, धोखा,
सब कुछ दिखाई देता है।
कब तक चलेगा यह खेल,
कब आएगा बदलाव ।
आओ मिलकर करें ऐ!"विख्यात",
एक नया प्रयास।