परम पूज्य गुरुवर पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी को समर्पित पंक्तियां
दान यह अध्यात्म का गुरुवर दिया है आपने
खुद को मिटा कर संसार को प्रकाश दिया है आपने
इस धरा पर शांतिकुंज रुपी स्वर्ग का निर्माण कर ऋषिवर विश्वामित्र की वाणी को सत्य कर दिया है आपने
नवजीवन ज्योति पुंज राहों में हमारी जला दिया है आपने
अब चलना है उन राहों पर जिन्हें रोशन
किया है आपने
उपदेश आपका आत्मसात कर करना है युग निर्माण
दान जो अध्यात्म का गुरुवर दिया है आपने
✍️#अर्पिता पांडेय