शिक्षक और शिक्षिका हर बच्चों को पढ़ाते
पढ़ा लिखा कर ही उनको आगे बढ़ाते
अगर शिक्षक शिक्षिका न हो तो कैसे बच्चे पढ़ पाते ?
पढ़ लिख कर वे सभी कैसे आगे बढ़ पाते ?
देश के सभी छोटे बच्चों को लिखाने पढ़ाने में
बाद में जा कर उनका उज्वल भविष्य बनाने में
शिक्षक और शिक्षिका का बड़ा योगदान है
पढ़ाना और लिखना ये काम बड़ा महान है
पढ़ाना और लिखना ये काम बड़ा महान है.......
----नेत्र प्रसाद गौतम