आप तो हो गए मशहूर,
अब हमे भी हो जाने दीजिए।
ज़रा अपने क़दमों को मेरी जान,
मेरी ओर बढ़ने से रोक लीजिए।
प्यार है हमे भी आपसे बस कहते नहीं,
वजह इसकी आप कभी पता कीजिए।
करीब आना चाहते है पर दूर भागते हैं,
हमारे हाल को ज़रा समझने की कोशिश कीजिए।
इश्क़ सच्चा है आपका,
तो इस इश्क़ को यूं सरे आम नीलाम ना होने दीजिए।
ज़रा प्यार सहित अपनी मर्यादा को याद कर,
हमे इज़्ज़त की ज़िंदगी जीने दीजिए।
यूं दूर रहकर आपसे खुश तो हम भी नहीं,
पर हम किसी ओर की अमानत है ये भी समझिए।
ज़िस्म से भले ही दूर है पर रूह से नहीं,
आप रूहानी प्यार में यकीं किया कीजिए
🖋️ रीना कुमारी प्रजापत 🖋️