आशा मेरी प्यारी आशा,
तेरी हँसी बड़ी प्यारी है आशा
आशाओं की आशा है तू जैसे आशा।
तेरे दर्द बड़े बेदर्द है आशा,
पर तेरी मुस्कान कभी फीकी पड़ती नहीं आशा।
जब भी तेरे बारे में सोचती हूॅं,
मुस्कुराहट चेहरे पर आ जाती है आशा।
तू बहुत समझ में आ गई मुझे,
थोड़ी समझ आई नहीं आशा।
तू कुछ नहीं बताती है मुझे,
पर मैं सब जान जाती हूॅं आशा।
आशा ओह मेरी भोली आशा
ये दुनियां क्या सोचे समझे
इन सबसे नहीं कोई तेरा वास्ता,
तू अपनी अलग ही दुनियां में मस्त है आशा।
जिसकी परछाई थी तू,
अब वो है नहीं तेरे पास आशा
इतने बड़े दुःख में भी खुश रहना ही तो तेरी
पहचान हैं आशा।
आशा मेरी प्यारी आशा।
~रीना कुमारी प्रजापत