मेरे शहर की एक लड़की मुझ से प्यार करती है,
अक्सर वो कहती है, मेरे बिना वो जी नहीं पाएगी,
बाद में मुझे पता चला वो शहर की लड़कियों को,
दिल तोड़ने का ट्यूशन दिया करती है, फिर क्या था,
मैं ने भी शहर के लड़कों को ,
प्यार, मुहब्बत करने का हुनर सिखाने लगा
----धर्म नाथ चौबे 'मधुकर'