अप्रत्यक्ष इम्तिहान,संयम की पहचान ,
आत्म सम्मान , मतैक्य का फरमान ,
शांति का द्वार, क्रांति पर प्रहार ,
संतों का औजार, कलह पर वार,
निजता रक्षक,अरमानों का पथरक्षक ,
रहस्य का भक्षक,बकबक का उपेक्षक,
लज्जा का लिवाज़,मन की आवाज,
अनुभव का रिवाज,शांति का आगाज
द्वेष का ह्रास , सहमति का एहसास ,
मूढ़ का परिहास, सुख का आवास ,
✒️✒️✒️ राजेश कुमार कौशल