उनके पास प्रश्न है
और मेरे पास उत्तर नहीं है
उनकी तरकशे भरी है
मेरी ढाल टूट गई है
जो भी मिलता है
अपने होठों की प्रत्यंचा
खीच कर छोड़ता है
प्रश्न एक से एक तीखे
ब्रह्मास्त्र, पशुपातास्र सरीखे
उत्तर मेरे घायल होकर
गिरते पड़ते मरते
कहाँ प्रश्न कोई बन पाते
उत्तर मेरे रहते मरते
एक एक करके