हर किसी के मर्जी के मुताबिक नजर आना मुश्किल।
उम्र बढ़ रही अब जवानी को फिर से लाना मुश्किल।।
हमारे सफर मे साथ देने वाले भीड़ की तरह दिखते।
कोशिश करके देखली अब रास्ता चलना मुश्किल।।
मतलब के रिश्ते खुल गए चारो तरफ वही दिखते।
मैं बदला नहीं 'उपदेश' बस रहा निभाना मुश्किल।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद