अहिंसा और शांति त्यागना नहीं चाहिए
कोई भी काम हो भागना नहीं चाहिए
मुश्किल घड़ी में भी संयम खोना नहीं चाहिए
हर प्रत्यक क्षेत्र में निपूर्ण हमें होना चाहिए
बूरा काम करने में सब को डरना चाहिए
सब लोगों का भला हमें करना चाहिए
ज्ञान और विज्ञान सभी जानना चाहिए
गुरु मान्य जन को हमें मानना चाहिए
रहना चाहिए हम सभी अपने भाषा भेष में
तभी होगी प्रगति हमारे ये देश में
तभी होगी प्रगति हमारे ये देश में.......
----नेत्र प्रसाद गौतम