लूट पर लूट हो रही,
अधिकारी बैठे आंखें मूंद।
चल रही शिकायतकर्ता पर जांच,
आये न बेइमानों पर कोई आंच।
जांच अधिकारी एवं लूट अधिकारी,
की है सांठ -गांठ।
तू खरीदे एक कार,
मैं खरीदूं हवाई जहाज।
कंपटीशन है तगड़ा,
आपस में।
एक दूसरे को रगड़ा,
लाखों- करोड़ों का है एक बछड़ा।
दिन-रात सोचें ऐ!" विख्यात",
बुलडोजर वाले बाबा।
अब फिर से जाग जाओ,
एक नमूना इनको भी दिखलाओ।