आंखे भीगोकर जो आ सकता हे
जलते दिल को भी बचा सकता हे
महोब्बत तो की पर नाकामी मीली
फिर भी दिल को मनाया जा सकता हे
छुपकर पलकों पर आ जाती हे उम्मीदे
पर उम्मीदों को भी समजाया जा सकता हे
ख्वाबो में पूछने आते हे इश्क़ पर मरनेवाले
महोब्बत में क्या-क्या कमाया जा सकता हे
के बी सोपारीवाला