🐞🦋कीट पतंगे🐞🦋
,🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
रिमझिम इस बरसात में
एक श्वेत वल्ब चमक रहा हैं
दूर आकाश में
घूम रहे हैं कीट पतंगे
चारों ओर इस प्रकाश में
कुछ उलझें है कुछ सुलझें है
कुछ है प्रेम की तलाश में
बरबस आलिंगन करते पंख
विहीन हो गिरते हैं पाताल में
खुद को भुला बैठे हैं
बंधकर प्रकाश के मोह पास में
जीवन त्याग दिया है उन्होंने
प्रकाश(रोशनी )के प्यार में
✍️ #अर्पिता पांडेय