कविता : प्यार लटका भी देता है....
प्राय कालेज के दिनों में
लड़के लड़कियों में प्यार होता है
उन दोनों के बीच में
फिर बाद में जा कर करार होता है
वैसे प्यार ढंग से
करना भी आना चाहिए
प्यार कर कर उस
प्यार को निभाना चाहिए
मगर प्यार में दरार हुई तो
बहुत झटका देता है
झटका ही क्या कभी तो प्यार
प्रेमियों को लटका देता है
झटका ही क्या कभी तो प्यार
प्रेमियों को लटका देता है.......
netra prasad gautam