कविता : पुन्य करो....
गंदी बात कभी बोलो नहीं
किसी की पोल खोलो नहीं
किसी को डोलो नहीं
किसी को तोलो नहीं
किसी पर घुसा उतारो नहीं
किसी को कभी मारो नहीं
किसी से रूठो नहीं
किसी को कूटो नहीं
किसी को काम में धसो नहीं
किसी पर कभी हंसो नहीं
किसी को फसाओ नहीं
किसी को चुना लगाओ नहीं
किसी का कुछ हरो नहीं
किसी का सामान चोरो नहीं
किसी को धूल चटाओ नहीं
किसी को कभी मिटाओ नहीं
किसी को परेशानी में डालो नहीं
किसी की इज्जत उछालो नहीं
कुछ अच्छा काम किए बगैर मरो नहीं
हो सके तो पुण्य करो पाप कभी करो नहीं
हो सके तो पुण्य करो पाप कभी करो नहीं.......